नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में आज पलामू सांसद वी. डी. राम ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रजहरा कोलियरी में उत्खनन कार्य प्रारंभ करने और विस्थापितों को नौकरी देने के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
विस्थापितों को नौकरी का मुद्दा:
सांसद ने बताया कि रजहरा कोलियरी के खोलने की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। अब केवल 20 विस्थापितों को नौकरी देने का कार्य शेष है, जिसके लिए एटॉर्नी जनरल की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। बावजूद इसके, अनावश्यक विलंब किया जा रहा है।
मंत्री का निर्देश:
माननीय मंत्री श्री रेड्डी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विस्थापितों को नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए, ताकि कोयले का उत्खनन कार्य जल्द शुरू हो सके।
सांसद की पहल:
सांसद वी. डी. राम ने कहा, “रजहरा कोलियरी के चालू होने से क्षेत्र में विकास के नए अवसर पैदा होंगे और रोजगार के साधन बढ़ेंगे। यह पलामू क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।”
रजहरा कोलियरी से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें ‘News देखो’ के साथ।